momos khane ke nuksaan, top 5 Side Effects of Momos

E pro Gyan Ganga
0

 

momos khane ke nuksaan कई सारे है यह मोमोज आपकी जिंदगी बर्बाद कर देगा...आजकल गली मोहल्लो नुक्कड़ पर सिल्वर के स्ट्रीमर में उबलते हुए मोमोज तीखी लाल मिर्च की चटनी के साथ खाते हुऐ कई लोग आप को दिख जाऐंगे

momos khane ke nuksaan
momos khane ke nuksaan
आइए वैज्ञानिक तरीके से आपको 5 रीजन बता रहा हूं कि कैसे मोमोज आपके स्वास्थ को खराब कर रहा है

momos khane ke nuksaan


1. कमजोर हड्डियां

Momoz मैदा के बने हुए होते हैं मैदा गेहूं का एक ऐसा पैदवार है जिसमें से प्रोटीन व फाइबर निकाल लिया जाता है मरे हुऐ starch ही शेष रहता है। मैदा से प्रोटीन निकल दिया जाता जिससे इसकी प्रकृति एसिडिक हो जाती है यह शरीर में जाकर हड्डियों के कैल्शियम को सोख लेता है और मैदा अच्छी तरीके से डाइजेस्ट नहीं होता और कई बार हमारी आंतों में जाकर यह चिपक जाता है और हमारी आंतो को ब्लॉक कर देता है और कई तरह के बीमारियों को जन्म देता है।

2. डायबिटीज होने का खतरा

क्या आप ने कभी यह गौर किया कि घर में बनाए हुए मोमोज थोड़े पीले होते हैं जबकि मार्केट वाले बिल्कुल वाइट यह इसलिए होता है क्योंकि इन्हें वाइट और मुलायम बनाने के लिए ब्लीच , क्लोरीन गैस बेंजोयल पराक्साइड ऐज़ो कर्बेमिड मिलाया जाता है यह केमिकल हमारी किडनी और लिवर को डैमेज करते हैं साथ ही डायबिटीज होने का खतरे को भी बढ़ाते हैं।

3.बवासीर

दोस्तों तीखी लाल मिर्च की चटनी उत्तेजक होती है, और साथ ही यह बिल्कुल लोक्वालिटी की होती है जिससे गैस्ट्राइटिस,पाइल्स, पेट तथा आंतों में ब्लीडिंग हो सकती हैं

4.कैंसर

कुछ मोमोज बेचने वाले ,मोमोज में मोनोसोडियम ग्लूटामैट( MSG) नामक केमिकल मिलाते हैं ,जो इसके टेस्ट को बढ़ता है और इसे सुगंधित बनाता है इस मोनोसोडियम ग्लूटामैट से मोटापा बढ़ता है ब्रेन तथा नर्भस की समस्या चेस्ट पेन हार्ट रेट तथा बीपी बढ़नl जैसे शिकायत होती है।और इससे कैंसर होने का खतरा भी कई गुना बढ़ जाता है।

5.लिवर को करता है डायमेज

कुछ जगह नॉन वेज मोमोज में मरे हुऐ जानवर के मीट को मिलाया जाता है तथा वेज मोमोज मे सड़ी गली सब्जियों को डाला जाता है जो हमरे लिवर और किडनि को डायमेज करता है और कई तरीके के और इंफेक्शन फैलता हैं

Frequently Asked Question's (FAQs)

No.1 मोमोज खाने से क्या नुकसान होता है?

ऐसे तो momos khane ke nuksaan कई सारे है जैसे गैस्ट्राइटिस, पेट तथा आंतों में ब्लीडिंग होना यहाँ तक आपको कैंसर भी हो सकता है

No.2 मोमोज खाने से पेट में कौन सा रोग होता है?

मोमोज खाने से बवासीर या ब्लीडिंगह होने की समस्या हो सकती है। मोमोज खाने से कब्ज की समस्या हो सकती है

No.3 मोमोज खाने से क्या बीमारी होता है?

अगर आप रोजाना मोमोस खाते है तो हो जाऐ सवधान क्योकि बाजार में बने मोमोस बहुत ही अनहेल्दी होता है जो हमारे शरीर को कई तरह के रोगो का घर बना देता है जैसे लिवर डायमेज,किडनी डायमेज,कैंसर जैसी बीमारियां हो सकती है क्यों की मार्किट में बने हुए मोमोस में सणे गले सामान मिलकर बनाया जाता है अगर आप को मोमोस खाना है तो घर पर बना कर खाए

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!