टायफाइड बुखार क्या है।
टायफाइड के लक्षण (Typhoid Symptoms in Hindi)
टायफायड के ये लक्षण हो सकते हैंः-
–बुखार होना टाइफाईड का प्रमुख लक्षण है।
-जैसे-जैसे टाइफाईड संक्रमण बढ़ता है वैसे-वैसे ही भूख कम लगने लगता है।
-टाइफाइड बुखार से ग्रसित व्यक्ति को सिर दर्द होता है। -टाइफाइड से ग्रसित व्यक्ति को शरीर में दर्द होता है।
-टाइफाइड में ठण्ड की अनुभूति होना।
-सुस्ती एवं आलस्य का अनुभव होना। -टाइफाइड में कमजोरी का अनुभव होना।
-टाइफाइड बुखार में दस्त होने लगता है। -आमतौर पर टाइफाइड से ग्रसित व्यक्ति को 103 से 104 डिग्री से ऊपर बुखार रहता है। -बड़े या छोटे बच्चों में दस्त और कब्ज की शिकायत भी हो सकता है।
टाइफाइड बुखार का घरेलू उपचार Home Remedies for Typhoid Fever
No.1 तुलसी का उपयोग टाइफाइड बुखार में (Use of Tulsi in typhoid fever)
टाइफाइड बुखार को जल्दी ठीक करने के लिए तुलसी एक बहुत ही अच्छा विकल्प है क्योंकि प्राचीन समय से तुलसी के पौधे का उपयोग बहुत से घरेलू बिमारी मे किया जाता रहा है जिसमें से एक टाइफाइड बुखार है तुलसी के पौधे में बहुत से पोषक तत्व ऐसे पाए जाते है जो टाइफाइड बुखार को रोकने में सहायता करता हैं इसके लिए आप एक चमच सूरजमुखी के पत्ती के रस में एक चमच तुलसी पत्ती का रस मिला कर नियमित सेवन से टाइफाइड बुखार ठीक हो जाता है
No.2 लहसून (Garlic)
लहसून का सेवन किसी भी प्रकार से हमारे शरीर के लिए काफी उपयोगी माना गया हैं क्योंकि इस में पाए जाने वाले कुछ यौगिक गुण साल्मोनेला टाईफी बैक्टीरिया को नष्ट करने में सहायता करता है इसके लिए आप 2 से 4 लहसून के कली को लेकर देशी घी में भुन कर सेवन करते है तो टाइफाइड बुखार से जल्दी राहत प्रदान करता हैं।
No.3 लौंग (Clove)
टाइफाइड बुखार में लौंग का सेवन काफी उपयोगी माना गया हैं इसके लिए आप एक गिलास पानी में 10 से 12 लौंग को डाल कर उबाल लें और जब आधा उबले हुए पानी बच जाएं तब इसे दिन भर थोड़ी थोड़ी मात्रा मे दिन भर पिए इससे टाइफाइड बुखार जल्दी ठीक करने में मदद करता हैं।
No.4 मुनक्का और अंजीर (Raisins and Figs)
मुनक्का का कढ़ा बहुत ही तेजी से टाइफाइड बुखार ठीक करने में मदद करता हैं इसके लिए आप 5 से 6 मुनक्का और 2 से 4 अंजीर ले कर एक गिलास पानी में उबाल ले और दिन में 3 से 4 टाइम सेवन करें इससे टाइफाइड बुखार जल्दी ठीक हो जाता हैं
No.5 फलों का रस (Fruit juice)
टाइफाइड बुखार ज्यादातर डिहाइड्रेशन के कारण होते है इसलिए मरीज को पूरे दिन में थोड़े - थोड़े समय पर तरल पदार्थ जैसे कि फल के रस, हर्बल चाय, पानी इत्यादि देते रहना चाहिए और उबला हुआ खाना उबला हुआ पानी का सेवन करना चाहिए इस बीमारी में बाहरी खाने से परहेज करें।
No.6 फ्रूट्स ( Fruits )
टाइफाइड बुखार में फलों का सेवन करना चाहते हैं तो आप केले, एवोकाडो, संतरे, तरबूज इत्यादि एक बेहतर विकल्प है टाइफाइड बुखार में हमेशा हल्का और आसानी से पचने वाला वस्तुओं का सेवन करना चाहिए क्योंकि टाइफाइड बुखार में डाइजेस्टिव सिस्टम कमजोर हो जाता है इसलिए मसालेदार खाने से परहेज करें
No.7 त्रिफला चूर्ण (Triphala Powder)
त्रिफला चूर्ण टाइफाइड बुखार के लिए एक बेहतर विकल्प है यह टाइफाइड या बुखार पर सकारात्मक प्रभाव दिखाता है। यह साल्मोनेला टाईफी बैक्टीरिया को बनने से रोकता है। केमिस्ट इसे पाउडर और गोलियों के रूप में उपलब्ध कराते हैं। यह आयुर्वेद में टाइफॉय्ड के लिए सबसे अच्छे घरेलू नुस्खों में से एक है।
No.8 शहद (Honey)
टाइफाइड बुखार में शहद का उपयोग बहुत ही गुणकारी माना गया है इसके लिए आप हल्का गुनगुना पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर पी लें इससे टाइफाइड रोग में लाभ होगा
सावधानी
इस लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करते हैं। इन्हें आजमाने से पहले किसी डॉक्टर या वैद्य से सलाह जरूर लें। 'पत्रिका' इसके लिए उत्तरदायी नहीं है।
Frequently Asked Question's (FAQs)
No.1 टाइफाइड बुखार में कौन सा फल खाना चाहिए?
टाइफाइड बुखार में फलों का सेवन करना चाहते हैं तो आप केले, एवोकाडो, संतरे, तरबूज इत्यादि एक बेहतर विकल्प है टाइफाइड बुखार में हमेशा हल्का और आसानी से पचने वाला वस्तुओं का सेवन करना चाहिए क्योंकि टाइफाइड बुखार में डाइजेस्टिव सिस्टम कमजोर हो जाता है इसलिए मसालेदार खाने से परहेज करें
No. 2 टाइफाइड को जड़ से खत्म करने के लिए क्या खाएं?
टाइफाइड बुखार को जल्दी ठीक करने के लिए तुलसी एक बहुत ही अच्छा विकल्प है क्योंकि प्राचीन समय से तुलसी के पौधे का उपयोग बहुत से घरेलू बिमारी मे किया जाता रहा है जिसमें से एक टाइफाइड बुखार है तुलसी के पौधे में बहुत से पोषक तत्व ऐसे पाए जाते है जो टाइफाइड बुखार को रोकने में सहायता करता हैं इसके लिए आप एक चमच सूरजमुखी के पत्ती के रस में एक चमच तुलसी पत्ती का रस मिला कर नियमित सेवन से टाइफाइड बुखार ठीक हो जाता है
No.3 टाइफाइड में कौन सा काढ़ा पीना चाहिए?
मुनक्का का कढ़ा बहुत ही तेजी से टाइफाइड बुखार ठीक करने में मदद करता हैं इसके लिए आप 5 से 6 मुनक्का और 2 से 4 अंजीर ले कर एक गिलास पानी में उबाल ले और दिन में 3 से 4 टाइम सेवन करें इससे टाइफाइड बुखार जल्दी ठीक हो जाता हैं